×

डी.एन.इंटर कॉलेज तिर्वा में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, खेल प्रतिभागियों को मंत्री ने किया सम्मानित

राजेन्द्र सिंह धुआँधार ईस्ट इंडिया टाइम्स

डी.एन.इंटर कॉलेज तिर्वा में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, खेल प्रतिभागियों को मंत्री ने किया सम्मानित

कन्नौज। डी एन इंटर कॉलेज तिर्वा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने खेल प्रतियोगिताओं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मेघा सम्मान के साथ साथ कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया।
शनिवार को तिर्वा नगर स्थित डी एन इंटर कॉलेज पहुंचे कन्नौज सदर विधायक और समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने विद्यालय में आयोजित मेघा सम्मान समारोह में खेल प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करने के बाद पौधारोपण भी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि इस कॉलेज को सौ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, यह हम सभी के लिये गौरव की बात है। शिक्षा को लेकर असीम ने कहा कि आज शिक्षा के समाज में आज पहले से अधिक अवसर और सुविधायें हैं। अब प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे आने में काफी हद तक आने वाली रुकावटें भी दूर हो चुकी हैं। सरकार भी मदद कर रही है। बच्चों को स्वावलंबी बनाने के लिये सरकार रोजगार परक शिक्षा प्रदान कर रही है।जिसके चलते आगे बढ़ने के भी मौके अन्नत हैं। डी एन कॉलेज का इतिहास काफी पुराना है,100 साल पूरे होने पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।इस पर भी मंत्री ने चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान खेल प्रतिभागियों अखिल प्रताप, आस्था, शिवांग, प्रभा सिंह, विशाल, सोनम को मंत्री असीम अरूण ने सम्मानित भी किया।
इसके उपरांत मंत्री असीम अरुण ने कॉलेज के अध्यापकों,विद्यार्थियों, के अलावा राजनैतिक दलों के नेताओं की उपस्थित में कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया।

Post Comment

You May Have Missed