जिला प्रशासन कल होने वाले मतदान को लेकर पूरा तैयार
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज अहमद/
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250122-WA0075-1024x533.jpg?v=1737567285)
उत्तराखंड /हरिद्वार/
लक्सर। कल होने वाले निकाय चुनाव मतदान को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है। उसी क्रम में आज बुधवार को हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने लक्सर पहुचकर तहसील में बनाये गए स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह बताया हरिद्वार जिले में 14 निकाय चुनाव है और कल निकाय चुनाव मतदान होना है। आज पोलिंग पार्टियो की रवानगी हो रही है उन्होंने बताया हरिद्वार जिले के अन्दर 623 बूत,19 जॉन और 49 सेक्टर बनाये गए जिनमे जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कल होने वाले निकाय चुनाव को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। वही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निमटने के लिए पर्याप्त फोर्स तैनात की गई है।
Post Comment