×

23 तारीख को उत्तराखंड में होगा निकाय चुनाव के लिए मतदान

सभी प्रत्याशी प्रचार बंद होने के बाद डोर टू डोर कर रहे हैं कैंपेन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज अहमद

उत्तराखंड /देहरादून
कल शाम 5:00 बजे निकाय चुनाव का शोर खत्म हो गया है सभी प्रत्याशी लोगों की में एक महीने की मेहनत का रंग 23 तारीख को नजर आएगा अभी सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर वोटरों को लुभाने में मनाने में लगे हुए हैं और सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन यह बातें जीत हार की सब भविष्य के गर्भ में छिपी हुई है जो 25 तारीख को मतगणना के दिन उजागर होगी पूर्व पार्षद अपने काम के आधार पर लोगों से वोट मांग रहे हैं जो नए पार्षद प्रत्याशी हैं वह है लोगों को अपने काम की विकास की प्राथमिकताएं गिनवाने में लगे हुए हैं जो काम पूर्व पार्षद रहते हुए नहीं हुए उनके लिए आगामी निगम काउंसलर बनाकर करने के वादे हो रहे हैं लेकिन हार जीत के लिए सबके हाथ पांव फूले हुए हैं माजरा वार्ड नंबर 77 पूर्व पार्षद प्रत्याशी की कार्यशैली क्षेत्र के लोगों को भली भांति मालूम है क्षेत्र के लोगों ने मौन धारण किया हुआ है वह अपने मत का प्रयोग 23 तारीख को करके बताएंगे कि ऊंट किस करवट बैठता है जनता जागरुक है अपना बुरा भला बेहतर समझता है और सभी चीजों का आकलन करने के बाद ही क्षेत्र की जनता मतदान करेगी और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुनकर 25 तारीख को दूध का दूध पानी का पानी जनता कर देगी लोकतंत्र में सभी को अधिकार है मतदान करने का और जनता को चाहिए कि मतदान जरूर करें

Post Comment

You May Have Missed