×

भव्य होगा फिरोजाबाद महोत्सव: डीएम ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण

कुमार विश्वास से लेकर मालिनी अवस्थी, कॉमेडियन सुनील पाल करेंगे कार्यक्रम में शिरकत,

फिरोजाबाद। जनपद के स्थापना दिवस पर इस बार प्रशासन द्वारा सात दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को डीएम रमेश रंजन ने सीडीओ शत्रोहन वैश्य सहित अन्य अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मैदान की बेहतर सफाई, पेंटिंग व स्टाल लगाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। मैदान की सफाई के लिए एक दर्जन से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जो मैदान की सफाई करने में जुटे रहे। इसके अलावा कर्मचारियों की टीमें तैनात की हैं। उन्होंने शीघ्र ही टैंट और मंच के साथ ही विभिन्न कमियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

हर साल की तरह इस साल भी फिरोजाबाद महोत्सव एक फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस महोत्सव का शुभारंभ पी डी जैन इंटर कॉलेज के मैदान में किया जाएगा। वहीं, यह महोत्सव सात दिवसीय होगा। एक बड़े मंच को बनाया जा रहा है, जहां बाहर से आने वाले फिल्मी कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। कोटला रोड स्थित पीडी जैन इंटर के मैदान पर एक फरवरी को अंतरराष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास आएंगे

कार्यक्रम में इनकी होगी प्रस्तुति
एक फरवरी को महोत्सव की औपचारिक शुरुआत होगी, जिसमें सुधीर नारायण द्वारा थीम गीत का गायन होगा। अवध की होली, रामकथा पर नृत्य नाटिका और कुमार विश्वास का शो होगा। दो फरवरी को हेमंत ब्रजवासी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। तीन फरवरी को ब्रजरास और कवि सम्मेलन जिसमें प्रसिद्ध कवि सुरेंद्र शर्मा, मालविका हरिओम सहित अन्य कवि आएंगे। चार फरवरी को पद्यश्री मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति होगी। पांच फरवरी को मानसी रघुवंशी द्वारा लोकगायन और बालीवुड नाइट में गायिका मोनाली ठाकुर की प्रस्तुति होगी। छह फरवरी को कामेडी शो होगा जिसमें सुनील पाल, प्रताप फौजदार और राजन श्रीवास्तव जैसे कलाकार आएंगे। सात फरवरी को प्रसिद्ध कलाकार माया कुलश्रेष्ठ द्वारा कुंभ कथा का आयोजन किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed