×

खेलों में रूचि रखने वाला व्यक्ति महान शारीरिक ताकत विकसित कर सकता है वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

फिरोजाबाद ।

नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एस०आर०के० (पी०जी०) कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने बुधवार को फीता काटकर महाविद्यालय के चार दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। खेल महोत्सव की शुरूआत योगाभ्यास के साथ हुई। योगाचार्य विनोद गुप्ता ने शिक्षक, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया।

इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि, विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ नियमित रूप से कुछ समय योग एवं खेलकूद जैसी गतिविधियों को जरूर देना चाहिए। खेल हमारी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को सुधारने का अद्वितीय माध्यम हैं। खेलों में रूचि रखने वाला व्यक्ति महान शारीरिक ताकत विकसित कर सकता है और किसी भी राष्ट्रीय या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल में भागीदारी करके अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकता है। खेल महोत्सव के प्रथम दिवस योग के अलावा बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमें, कप्तान सालिम की अगुवाई में विवेकानन्द-ए टीम विजयी रही।

कार्यक्रम में डॉ० उदारता, सुबोध कुमार, व्योमेश यादव, पंकज भारद्वाज, सुखवीर सिंह, डॉ० अमित कुमार शर्मा, डॉ० नवीन कुमार लवानियाँ, प्रोफे० अमर प्रकाश, रितु शर्मा, नित्य प्रकाश सिंह, डॉ० वंदना सिंह, डॉ० आलोक प्रताप सिंह सिकरवार, कृष्ण देव, डॉ० संतोष कुमार, डॉ० शैलेन्द्र चौहान सहित खेल समिति एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। खेल महोत्सव के प्रथम दिवस के सफल आयोजन हेतु क्रीड़ा समिति की संयोजिका प्रोफे० रश्मि जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Post Comment

You May Have Missed