फिरोजाबाद महोत्सव में बूँद बूँद बने सागर और देश भक्ति के गीतों ने बाँधा शमा
फिरोजाबाद-
फिरोजाबाद महोत्सव के मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद ग्राउंड में आयोजित किए गए। कार्यक्रम का प्रारम्भ नगर एस पी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार,सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया, चेतेंद्र प्रताप सिंह, विनीता एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।
रवि शंकर प्रसाद ने सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रस्तुति को सराहा। सिटी मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्हें उच्च स्तर पर जाने के लिए प्रेरित किया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्त्वाधान में आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें रामा कन्या इंटर कॉलेज फिरोजाबाद की भूमि यादव ने सरस्वती वंदना, परी यादव ने बूँद बूँद बने सागर, एल आर इंटर कॉलेज जसराना की छात्राओं अंशिका, प्राची, प्रतीक्षा, वैष्णवी, गौरी , निशा ने स्वागत गान, एवं यदुवीर ने रानी लक्ष्मीबाई पर देशभक्ति प्रस्तुति पर प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया। कार्यक्रम में विष्णु सक्सेना, दिनेश राजा, चेतेन्द्र प्रताप सिंह, चेतन दीक्षित, आलोक बाथम, जयवीर सिंह, रंजीत सिंह, श्रीमती विनीता, मनीषा गुप्ता, खुशबू यादव एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, समाजसेवी, विद्यार्थी, पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे।
Post Comment