×

आधा दर्जन से अधिक चोरों ने बैष्णों देवी धाम मंदिर में बीती रात किया हाथ साफ

मंदिर का ताल तोड़कर चालीस किलो चांदी, 12 तौले सोने के आभूषण, पांच लाख नगदी की चोरी।

फिरोजाबाद। शहर के प्रमुख बैष्णों देवी धाम उसायनी मंदिर में चोरो ने बीती रात घटना को अंजाम दिया हैै। आधा दर्जन से अधिक चोर करीब पांच तौले के स्वर्ण आभूषण, चालीस किलो के छत्र अन्य आभूषण व दानपात्रों से करीब पांच लाख रू नगद चोरी कर ले गए है। चोरी की घटना के बाद पुलिस विभाग में हडकंप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारियों नें मौका मुआयना कर चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए है।
थाना टूंडला के अंर्तगत उसायनी स्थित मां बैष्णों देवी धाम मंदिर में बीती रात चोरो ने मंदिर के पीछे खाली खेत से सीढ़ी लगाकर बाउंड्री पर चढ़कर मंदिर में किया प्रवेश कर मंदिर के ताले तोडकर चोरो ने माता रानी के स्वर्ण, चांदी के आभूषण व छत्र चोरी कर लिए। उसके बाद अलमारी तोडकर उसमें रखे चांदी के छत्र, आभूषण, दानपात्रों को तोड़कर करीब पांच लाख रू नगद चुरा ले गए। घटना की जानकारी गुरूवार को प्रातः उस समय हुई जब मंदिर के पुजारी पूजा करने पहुंचे तोे ताले टूटे पड़े थे और सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि चोरो ने जूते पहनकर मंदिर में प्रवेश किया है।ओर देव प्रतिमाओं पर खड़े होकर चांदी के छत्र वगैरह को उतारा है जिससे हमारी आस्था को ठेस पहुंची है करीब चालीस किलों वजन के चांदी के छत्र, अन्य आभूषण और सोने के आभूषण, नगदी ले गए हैं। दानपात्र हर माह 5 या 6 तारीख में खोले जाते थे। इसकी जानकारी चोरों को थी चोरो ने इससे पूर्व घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में चोरो की संख्या 6 से 9 बताई गई है।
-चोरी के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन
फिरोजाबाद। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के लिए एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ टूंडला अनिवेश कुमार के नेतृव में तीन टीमों का गठन किया है। पुलिस की टीमें चोरो की सुरागरशी में जुट गई है। चोरी की रिपोर्ट थाना टूंडला में कराई गई है।

Post Comment

You May Have Missed