डीएम ने प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र खेड़की का किया निरीक्षण
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
बागपत/ डीएम अस्मिता लाल ने आज अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय खेड़की का औचक निरीक्षण किया विद्यालय में 91 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं जिसमें आज 82 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले उन्होंने अध्यापकों को शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा ज्ञान आवश्यक दिया जाए ,उन्होंने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे जिसके विद्यार्थियों ने संतोषजनक उत्तर दिये जिलाधिकारी ने विद्यालय में बाल पेंटिंग कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कक्षाओं में प्रकाश व्यवस्था मैं भी सुधार करने की आवश्यकता है ।
जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत विद्यालय में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी जिसमें आज दाल और रोटी बनाया गया है उन्होंने निर्देशित किया कि भोजन की गुणवत्ता में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए शुद्ध स्वच्छ गुणवत्ता पूर्ण केबच्चों को भोजन दिया जाए।
डीएम ने विद्यालय में मिली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए जिसमें सौलर पैनल आंगनबाड़ी केंद्र पर जो लगा था वह अस्त व्यस्त मिला शौचालय की टॉयलेट खराब मिली होने सही कराए जाने की निर्देश दिए
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया उन्होंने बच्चों से स्नेह पूर्वक उनसे परिचय किया और प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र में आने के लिए प्रेरित किया।
डीएम ने ग्राम पंचायत सचिवालय खेड़की का जायजा लिया उन्होंने सचिवालय को देखकर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों को पंचावायत सहायक द्वारा समय से पूर्ण किया जाए अच्छी बिल्डिंग है इसका सदुपयोग किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ग्राम प्रधान आशीष सहित आदि उपस्थित रहे।
Post Comment