×

कोतवाली पुलिस ने संजय कॉलोनी की चोरी में दो चारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

कोतवाली पुलिस में सोने चांदी के आभूषण बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सीओ विभव सैनी ने खुलासा करते हुए बताया संजय कॉलोनी निवासी मलकीत सिंह के घर के ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने सोने चांदी के आभूषण सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।तीसरा आरोपी अमन अहमद अभी फरार है इनके अपराधी रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।जिसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम में लगाई गई है जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
सीओ विभव सैनी ने बताया खुशहालपुर,बन्नाखेड़ा निवासी मलकीत सिंह पुत्र शीतल सिंह के संजय कॉलोनी आवास से 5 जनवरी को ताले तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी। 7 जनवरी को मलकीत सिंह ने चोरी की तहरीर कोतवाली में दर्ज कराई। जिस पर कोतवाल नरेश चौहान के निर्देश पर विवेचना एसआई देवेंद्र मनराल को दी गई। जिस पर 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खागाले गए और सर्विलांस की भी मदद की दी गई। मुफ्ती की सूचना पर 29 जनवरी को लाल कुआं नई बस्ती वार्ड नंबर 1 निवासी अभिषेक सागर पुत्र बाबूराम मोहल्ला पक्का कोर्ट बड़े गुरुद्वारे के पीछे वाली गली निवासी शमन अहमद उर्फ विशाल अहमद पुत्र जमील अहमद को काशीपुर मण्डी चौकी से कुण्डा को जाने वाले मार्ग स्थित शिवनगर कलौनी के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के कब्जे से वादी के घर से चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार कर धाराओ में-बढ़ोतरी कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों अभियुक्तों को उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया।
पुलिस टीम एसएसआई विनोद सिंह फर्त्तयाल एसआई देवेन्द्र सिंह मनराल,हेड कांस्टेबल गोविंद प्रसाद
राजकुमार,जगदीश कोटियाल,
कैलाश तोमक्याल,दीपक कठैत
कुलदीप सिंह,प्रवीन गिरी गोस्वानी आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed