ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सोशल मीडिया पर दो युवकों को द्वारा अबैध तमंचे लहराते हुए तमंचे पे डिस्को करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोनो युवकों को अबैध तमंचो के साथ गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया। तीसरा आरोपी कुलदीप सिंह मौके से फरार है जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।सीओ विभव सैनी ने खुलासा करते हुए बताया दोनो युवको द्वारा अवैध तमंचे हाथ में लहराते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।जिसकी जांच पड़ताल करने पर पता चला गांव बाजपुर मामला प्रकाश में आया। सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा को घटना की जानकारी दी गई। जिस पर सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए गांव बाजपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र कमल सिंह के कब्जे से 315 बोर का अबैध तमंचा एक जिंदा कारतूस वही अंबेडकर पार्क निवासी प्रशांत पुत्र ओमप्रकाश 12 बोर का अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं तीसरा आरोपी कुलदीप मौके से फरार है जिसकी तलाश की जा रही जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। सीओ विभव सैनी ने बताया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की जांच पड़ताल की जा रही है आखिर यह अवैध तमंचे इनके पास कहां से आए और किस्से इनके तार जुड़े हैं उसका भी जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान एसएसआई विनोद फर्त्याल
एसआई संदीप शर्मा एसआई धीरेन्द्र सिंह परिहार,कांस्टेबल जरनैल सिह
बलवन्त सिह,आदि मौजूद थे।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *