×

ट्रांसपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक तत्काल अतिक्रमण हटाया जाये,जनहित में भारतीय किसान युनियन

रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज ईस्ट इंडिया टाइम्स

/फर्रुखाबाद जनहित में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने तहसील प्राशाशन को एक ज्ञापन सौपा जिसमें मांग की गई कि प्रार्थी देशराज धानुक पुत्र मातादीन ‌धानुक निवासी शिवरई मठ थाना कायमगंज का मूल निबासी है। पप्पू उर्फ वीरेंद्र कोटेदार पुत्र जबर सिंह के द्वारा लात घूंसों से पीटा गया और जाति सूचक गालिया दी गई पीड़ित ने 02-07-2024 को प्राथना-पत्र दिया जिसपर आजतक कोई कार्यवाही नही हुई तत्काल एफ आई आर दर्ज कराई जाये। ट्रान्सपोर्ट से रेल्वे स्टेशन तक आये दिन घटनायें होती है। जिस पर दिनांक 14/9/2023 प्रतांक सँख्या 930 को अतिक्रमण हटवाने का आदेश तत्कालीन उपजिलाधिकारी द्वार नगरपालिका को दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। तत्काल अतिक्रमण हटवाकर फुटफाट खाली कराया जाए।मण्डी सचिव कायमगंज न द्वारा मछली विक्रेताओं से अवैध बसूली की जाती है एह हजार से लेकर दो हजार रूपये तक प्रतिमाह वसूले जा रहे हैं। उनकी मछली पकड़ कर एक हजार रुपये लेकर छोड़ा जाता है मंडी सचिव पर कार्यवाही की जाए। रामनाथ पुत्र हीरा लाल निवासी च्योलारा के पास पुरानी जमीन लगभग आठ बीघा होने बाबजूद उस समय मौजूदा प्रधान परिवार होने के कारण स्वम व पत्नी के नाम दो दो बीघा के पट्टे करा लिए है जाँच करवा कर तत्काल निरस्त किये जाए राविशंकर पुत्र आशाराम मीटर नंबर 2347004 एव प्रेमचंद्र पुत्र टीकाराम निवासी झब्बूपुर मीटर 2379831 दुकान का कनेक्शन है जिसका बिल बहुत आ रहा है मीटर चेक करवाकर उचित बिल जमा कराए जाए। नीलम पत्नी रविशंकर निवासी झब्बूपुर का मीटर संख्या 397829 का घरेलू कनेक्शन है मीटर यूनिट के अनुसार बिल जमा कराया जाएभारतीय किसान मुनिमन (भार) की 7 सूत्रीय लोगों की समस्या का समाधान 30 जुलाई 2024 तक न होने पर भारतीय किसान युनिफ तहसीन परिसर काममगंज में धरना प्रदर्शन करने को वाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदती शासन प्रशाशन की होगी। इस मौके पर जिला महासचिव गिरीश चंद्र शाक्य रवि शंकर धन सिंह धनीराम सानू शाक्य राजवीर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Post Comment

You May Have Missed