×

बजट को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी, बांटे लड्‌डू

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुदेश वर्मा बिनोली

बागपत-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए आम बजट का भाजपाइयों ने स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गौरीपुर मोड़ स्थित एससी मोर्चा के जिला महामंत्री सत्येंद्र मौर्य के प्रतिष्ठान पर लोगों को लड्डू खिलाकर बजट की सराहना की है। इस दौरान हर-हर मोदी हर घर मोदी के जयकारे भी लगाये गये।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने कहा कि विकसित भारत के सपने को तेजी से साकार करने वाला यह बजट है। साथ ही यह मध्यम वर्ग में आत्मविश्वास भरने वाला बजट है। जिसमें गरीब, अन्नदाता, युवा और महिला को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कदम उठाया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के धन्यवाद देते देते हुए कहा कि सभी वर्गों के लिए यह बजट कल्याणकारी सिद्ध होगा।

जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने कहा कि यह बजट गरीब, अन्नदाता, युवा और महिला को विकास की मुख्यधारा में जोड़ते हुए विकसित भारत के सपने को तेजी से साकार करने वाला है. यह बजट मध्यम वर्ग में आत्मविश्वास भरनेवाला और उन्हें सुकून देने वाला बजट है। साथ ही नवयुवकों के लिए तरक्की के रास्ते खोलने वाला बजट है।
इस दौरान ऐसी मोर्चा के जिला महामंत्री सतेंद्र मौर्य,‌ मंडल उपाध्यक्ष साजिद राणा, महिला मोर्चा की सक्रिय सदस्य राखी राजपूत, दयावती, मोतीराम, जगदीश, विजयपाल ,राजपाल, रवि, गंगा चरण शर्मा ,पिंकी चौहान, देवी कश्यप आदि उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed