बाजपुर में खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे
खनन माफियाओं में नहीं कानून का खौफ
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र में खुलेआम चल रहा है अवैध खनन का कारोबार खनन माफिया बेवकूफ होकर कोसी नदी का सीना छन्नी कर रहे।प्रशासन एवं खनन माफियाओ द्वारा सीएम की छवि को भी धूमिल करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। खनन माफियाओं द्वारा रात और दिन खनन के अवैध धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र का नजरा है।अवैध खनन को लेकर डीएम-एसएसपी द्वारा कार्रवाई करने की जगह शांत बैठे हुए हैं। जिसकी वजह से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वही वाटर लेवल भी नीचे गिरता जा रहा है किसानों को आने वाले समय में भूमि की सिंचाई करने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाएगा और जनता भी एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेगी।पुलिस एवं प्रशासन चाहे तो कोसी नदी से एक कंकड भी उठाकर खनन माफिया नहीं ले जा सकते। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।प्रशासन भी आंख बंद करके अवैध खनन का तमाशा देख रहा है।प्रशासन किसी गरीब या धार्मिक स्थलों को कोसी नदी से खनन नहीं लाने देता एसडीएम की परमिशन दिखाने पर ही वाहनों को जाने दिया जाता है।अब तो स्थानीय पुलिस प्रशासन की हालत यह हो गई है जो भी बाजपुर आता है अपने आप को सीएम का खास बताता है और लोगों अपना खौफ दिखाते हैं।जबकि उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी जीरो टॉलरेंस की सरकार के दावे करते नजर आते हैं।उनके पसंदीदा अधिकारी अवैध खनन को लेकर बिल्कुल शांत बैठे हुए हैं जबकि अवैध खनन को लेकर डीएम एसएससी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। किसानों ने अवैध खनन को लेकर कई बार ज्ञापन व शिकायत की पत्र भी एसडीएम को दे चुके हैं। अवैध खनन की वजह से आने वाले समय में पीने के लिए पानी की एक एक के बूंद लिये तरसेंगे लोग।अबैध खनन एवं ज्यादा पैसा कमाने के लालच में किसानों की कृषि भूमि बर्बाद हो रही है। जिन खनन माफियाओ के पास मोटरसाइकिल तक नही होती थी आज फॉर्च्यूनर गाड़ियों में घूम रहे हैं। जबकि उधम सिंह नगर की दशा को सुधारने के लिए सीएम धामी ने चुनिंदा अधिकारियों में डीएम नितिन भदोरिया तेज तर्रार एसएसपी डॉ मणिकांत मिश्र को भेजा गया।बाजपुर की जनता को डीएम-एसएससी से बड़ी उम्मीदें हैं कि खनन माफियाओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाएगा।
Post Comment