जूनियर हाई स्कूल कटरा पठानान के अल्कैफ और प्राइमरी स्कूल नगला मोती के सनी चुने गए विजेता
फिरोजाबाद ।
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0023-1024x759.jpg?v=1739029338)
नगर संसाधन केन्द्र, आर्य नगर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में ब्लाॅक स्तरीय स्पैल बी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हुई, जिसमें, कक्षा 3 से 5 तक का एक समूह तथा कक्षा 6 से 8 तक का एक समूह बनाया गया था। प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से 1, उच्च प्राथमिक से 1 तथा कम्पोजिट विद्यालयों से दोनो वर्गों में एक-एक छात्र ने प्रतिभाग किया। विद्यालय स्तरीय विजेताओं को लेकर शिक्षक सुबह 10 बजे नगर संसाधन केन्द्र पर उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में 20 शब्द हिन्दी श्रुतलेख एवं 10 शब्द अंग्रेजी भाषा के पूर्ण करने के लिए छात्रों को दिए गए।
नगर शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र सिंह ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। एआरपी रवि शंकर शर्मा, सारिका शर्मा ने परीक्षा की निगरानी की।
कक्षा 3 से 5 तक के वर्ग में प्रा०वि० नगला मोती के कक्षा 5 के छात्र सनी विजेता बने। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के वर्ग में उ०प्रा०वि० कटरा पठानान के कक्षा 7 के अल्कैफ़ खान ने बाज़ी मार ली। कम्पोजिट विद्यालयों से उप्रावि मल्टी स्टोरी सैलई (1-8) के ही दोनों छात्र विजेता बने।
कक्षा 3 से 5 तक के वर्ग में कक्षा 4 के छात्र निखिल एवं कक्षा 6 से 8 के वर्ग में कक्षा 7 के छात्र सुमित कुमार का चयन हुआ।
महानगर अध्यक्ष कल्पना राजौरिया ने बताया कि यह ब्लॉक स्तरीय परीक्षा हुई है जिसमे नगर के 38 विद्यालय सम्मिलित हुए हैं। इसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी और जनपद स्तर पर श्रेष्ठ छात्र का चयन किया जाएगा।
इस दौरान शीबा हाशिम, ज़ेबा शमीम,आशा अग्रवाल, ललित शर्मा, दुष्यंत भारद्वाज, सीमा भारद्वाज, राकेश बाबू गुप्ता, रेनू शर्मा, नीरू सिंह, दिनेश यादव, आलोक बाथम व अन्य शामिल रहे।
Post Comment