×

जनपद वासियों की हुई मनोकामना पूर्ण, पंचतत्व दिव्य ज्योति के साथ महाशिवरात्रि को चंद्र नगर में विराजेंगे मेहंदीपुर बालाजी महाराज

फिरोजाबाद ।

अभी तक नगर क्षेत्र में बालाजी महाराज का धाम नहीं था। लेकिन अब, जलेसर रोड विभव नगर स्थित अति प्राचीन मंदिर पर श्री बाला जी धाम एवं महाकाल द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। जहां, फरवरी माह की महाशिवरात्रि को हवन पूजन कर विधि विधान से पंचतत्व दिव्य ज्योति के साथ मेहंदीपुर बालाजी महाराज एवं श्री महाकाल द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। बताते चलें कि, नगर में अभी तक बालाजी महाराज का कोई भी मन्दिर नहीं था।
दीपक शर्मा, हरिओम गुबरेले, पवन उपाध्याय, सुभाष सिंह मुखिया, श्रेय भारद्वाज, गौपाल उपाध्याय, धर्मेंद्र बघेल, धीरज उपाध्याय, सोनू भारद्वाज व अन्य भक्तों ने चंद्र नगर से परम पूज्य संत श्री वरफानी दादा जी महाराज के आश्रम पर पूजा अर्चना की और अगले दिन, मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान में मंदिर के मंहत व पुजारी से श्री बालाजी महाराज की पूजा-अर्चना करायी और बालाजी महाराज की दिव्य ज्योति के साथ साथ पंचतत्व दिया। जिसे, साथ लेकर सभी चंद्र नगर फिरोजाबाद वापस लौट आए।

Previous post

एम डी जैन इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों ने देखा परीक्षा पे चर्चा का सजीव प्रसारण देखा

Next post

दि किसान चीनी मिल में फिर तकनीकी खराबी से पेराई ठप,रोलर में खराबी के कारण बार बार आ रही दिक्कत, मिल प्रशासन खराबी सही करने में जुटा, किसान हुआ परेशान।

Post Comment

You May Have Missed