कुंभ स्नान कर लौट रही एक प्राइवेट बस खाई में गिरी एक वृद्धा की मौत 14 घायल
ममता डिग्री कॉलेज के पास रात को 2 बजे की घटना
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0035-461x1024.jpg?v=1739288263)
फिरोजाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कुंभस्नान से लौट रही प्राइवेट बस के पलटने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। थाना रामगढ़ क्षेत्र में सांती पुल और ममता डिग्री कॉलेज के बीच देर रात करीब 2 बजे यह हादसा हुआ।
मृतक की पहचान मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र की पृथ्वी वाली कालोनी निवासी 68 वर्षीय शांति देवी के रूप में हुई है। सभी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करके मथुरा वापस लौट रहे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। शांति देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना रामगढ़ के इंस्पेक्टर ने पुष्टि की है कि हादसे का प्रमुख कारण चालक को आई झपकी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
Post Comment