×

तेज रफ्तार पिकप की टक्कर से 9 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। तेज रफ्तार पिकप बिजली का सामान पंखा आदि लेकर लखनऊ से तेराजाकेट की ओर जा रहे पिकप अनियंत्रित होने के कारण घर के निकट टहल रहे एक नौ वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
मंगलवार की सायं सवा 5 बजे के करीब थाना तालग्राम के तिसौली गांव निवासी सुनील कुमार का 9 वर्षीय पुत्र अन्नत घर के निकट ही टहल रहा था। इसी दौरान लखनऊ की ओर से तेराजाकेट की ओर आ रही बिजली के सामान पंखा आदि सामान से लोड एक पिकप चालक ने वाहन का नियंत्रण खो दिया। जिससे घर के निकट ही टहल रहे अन्नत को टक्कर लगी, जिससे अन्नत गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी पर जहां आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े, वहीं पिकप चालक मौके से भाग निकला।
लोगों ने घटना की जानकारी के बाद जहां पिकप का पीछा किया वहीं लोगों ने चालक को वाहन समेत पकड़ लिया।
उधर अन्नत के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, कोहराम मच गया। निकट अस्पताल ले जाये जाने के दौरान डाक्टरों ने बच्चे की मौत की पुष्टि कर दी।
बच्चे की मौत की खबर पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।
घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पकड़े गये वाहन का नंबर यूपी 32 NN 0219, चालक का नाम राहुल कश्यप पुत्र अनिल कुमार निवासी अहमदगंज पजाया ठाकुरगंज लखनऊ बताया गया है। चालक को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है।

Previous post

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से गोरखपुर जा रही यात्रियों से भरी बस आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी तीन घायल

Next post

होली एवं महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम व पुलिस उपमहानिरीक्षक ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली

Post Comment

You May Have Missed