×

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से गोरखपुर जा रही यात्रियों से भरी बस आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी तीन घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के आलू मंडी के आगे होलेपुर के सामने दिल्ली से गोरखपुर जा रही यात्रियों से भरी एक बस आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी। दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
दिल्ली से गोरखपुर जाते समय मंगलवार की सुबह 5 बजे के करीब जैसे ही एक स्लीपर बस एक्सप्रेस वे के आलू मंडी ठठिया के आगे होलेपुर के सामने पहुंची तभी आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। कंटेनर से टक्कर के बाद बस डिवाइडर से टकरा गई। बस पर 30 यात्री सवार बताये गये हैं। दुर्घटना में तीन यात्रियों जिनमें गोरखपुर के शिनकारीगंज निवासी उमा तिवारी पत्नी रामा शंकर तिवारी,महाराजगंज के विपिन पुत्र कपिल देव, ईस्ट दिल्ली के जितेंद्र पुत्र कामता प्रसाद को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में घायल अन्य को मामूली चोट आई, जिससे वे अन्य संसाधनों से गंतव्य के लिये रवाना हो गये। मौके पर पहुंची यूपीडा और ठठिया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को एक्सप्रेस-वे के ठठिया पुलिस चौकी पर खड़ा करवा दिया गया है।

Post Comment

You May Have Missed