×

असलहा और नकदी के साथ दो चोरों को ठठिया पुलिस ने पकड़ा

चढ़े पुलिस के हत्थे
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जिले में अपराधियों की धरपकड़ अभियान बहुत जोरों से चलाया जा रहा है। अपराधियों की धरपकड़ अभियान में आखिर ठठिया पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
कन्नौज पुलिस कप्तान बिनोद कुमार के निर्देशन में थाना ठठिया प्रभारी विजय सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर धरपकड़ अभियान चला रहे हैं। आखिर मंगलवार को थाना पुलिस को सफलता हांथ लगी।
पुलिस ने अभियान के तहत संजीव पुत्र शिवराज सिंह निवासी ग्राम रामनगर थाना ठठिया और भोंदा उर्फ सुनील पुत्र रामऔतार निवासी रामनगर थाना ठठिया को गिरफ्तार किया है।
दोनों लोगों के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा 315 बोर, दो कारतूस 315 बोर, चोरी के 7594 रुपये, दो पासबुक, दो चेक बुक, एक बाइक भी बरामद की है। थाना प्रभारी विजय सिंह के मुताबिक दोनों लोग चोरी की घटनाओं में सम्मिलित होने के कारण दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Previous post

पेड़ों के अवैध कटान‌ को रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर माफियाओं ने किया जानलेवा हमला,कई घायल, दो सरकारी राइफलें व मोबाइल लूटकर हुए फरार

Next post

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से गोरखपुर जा रही यात्रियों से भरी बस आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी तीन घायल

Post Comment

You May Have Missed