शिविर में निशुल्क दवाइयां वितरण की गई
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड डॉ0 जी एल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी,उधम सिंह नगर डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार डेंगु एव अन्य संक्रामक रोग के विरुद्ध जागरूकता अभियान , निशुल्क होम्योपैथिक शिविर.दूरस्थ क्षेत्र ग्राम लखनपुर बाजपुर मे आयोजित किया गया।शिविर मे होम्योपैथिक परामर्श,पोषण जागरूकता अभियान,योगाभ्याससत्र,औषधीय पौध का वितरण एव लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन अभियान चलाया गया। शिविर मे 21 लोगो की ब्लड प्रेशर एव ब्लड शुगर की जांच की गई,,योग सत्र लाभान्वित=42।शिविर मे डेंगु के विरुद्ध होम्योपैथिक औषधी यूपेटोरिम परफोलिएटम 30का प्रतिरोधक क्षमतावर्धन हेतु वितरण किया गया।शिविर मे डा0 शिखा सम्मल प्रभारी चि0अ0,आयुष्मान आरोग्य मंदिर ,बाजपुर द्वारा परामर्श फार्मासिस्ट वतन कुमार द्वारा होम्योपैथिक औषधियों का निशुल्क वितरण ,योगअनुदेशक(पुरुष) कुलदीप सिंह द्वारा योगसत्र आयोजन,आशा कार्यकर्ती नीलम देवी,आगनवाङी कार्यकर्ती रेनु यादव और कमला पाण्डेय द्वारा जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार किया गया।शिविर में 115 लाभार्थी रहे ।
Post Comment