फिरोजाबाद –

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर परंपरागत रूप से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25वाँ विशाल शिवरात्रि मेला महोत्सव 25 व 26 फरवरी को मनाया जा रहा है प्रथम दिवस 25 फरवरी मंगलवार को प्रातः 10:00 से स्वर्ग आश्रम स्थित यज्ञशाला में हवन यज्ञ संपन्न किया जाएगा एवं शाम 8:00 बजे से संस्कृत कार्यक्रम रात भर चलते रहेंगे। मेले के द्वितीय दिवस पर 26 फरवरी बुधवार को प्रातः 11:00 से श्री राधा कृष्ण मंदिर सदर बाजार से भगवान शंकर जी की शोभा यात्रा का शुभारम्म नगर विधायक मनीष असीजा एवं महापौर कामिनी राठौर के द्वारा किया जाएगा। शोभा यात्रा छोटा चौराहा, घंटाघर से बजरिया सब्जी मंडी, लोहा मंडी चौराहा, होकर चंदवार गेट रेलवे पुल से होते हुए श्यामनगर, रामनगर, निषादराज पार्क होते हुए छारबाग स्थित स्वर्ग आश्रम के परिसर में स्थित श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पहुंचकर भगवान शिवजी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा शाम 4:00 से प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय की प्रमुख संचालिका सरिता दीदी के प्रवचन सत्संग होगा। इस अवसर पर एक गरीब कन्या की शादी भी संम्पन्न कराई जाएगी। शोभा यात्रा में लगभग एक दर्जन झाँकी, ऊंट, काली अखाड़ा, बैंड बाजा रहेंगे व रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम शिव जागरण रहेगा।

मेला महोत्सव समिति ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि हर वर्ष की भांति शोभा यात्रा मार्ग में सफाई, जल छिड़काव कलई, चूना, शोभा यात्रा मार्ग में पढ़ने वाले मंदिरों पर रंगोली व्यवस्था तथा मेला स्थल पर पेयजल व्यवस्था हेतु दो टैंकर टोटीदार पानी की व्यवस्था तथा शोभा यात्रा मार्ग में लाइट व्यवस्था की मांग की है साथ ही मेला कमेटी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मेला स्थल पर आवश्यक पुलिस बल की ड्यूटी के साथ शोभा यात्रा में हर वर्ष की भांति शांति व्यवस्था हेतु सी.ओ. सदर व सी.ओ. सिटी के साथ आवश्यक पुलिस बल की व्यवस्था करने की मांग की है प्रेस वार्ता में मेला अध्यक्ष छोटेलाल वर्मा कोषाध्यक्ष इंजीनियर नितिन कुलश्रेष्ठ मीडिया प्रभारी डॉ. डी आर वर्मा मुख्य व्यवस्थापक पंडित उमाशंकर शर्मा पंडित दिनेश चंद्र शर्मा अनिल कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *