जिलाधिकारी ने थाना बड़ौत का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत /बडौत/ जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने थाना बड़ौत का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर ,अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर एवं जीडी रजिस्टर की जांच की रिकार्ड व्यवस्थित तरीके से मिला। साथ ही, उन्होंने हवालात में बंद कैदियों से बातचीत कर उनकी स्थिति एवं समस्याओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। डीएम ने थाना परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, शिकायतकर्ता शिकायत ले उसकी समस्या को गंभीरता से सुना जाए और प्रथम सूचना रिपोर्ट को ऑनलाइन दर्ज किया जाए रिकॉर्ड को व्यवस्थित तरीके से रखा जाए किसी भी को भी थाने में आने पर कोई समस्या ना हो।
Post Comment