सर्व समाज को मिला भूमिया खेड़ा में पूजा करने का उच्च अधिकारियों से मिला आश्वासन
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत /बिनौली थाना परिसर में उच्च अधिकारियों से वार्ता की सीओ बागपत एस के भदोरिया व नायब तहसीलदार( एसडीएम) मनीष यादव की अध्यक्षता में सर्व समाज और जैन समाज के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की जिसमें दोनों पक्षों ने भूमिया खेड़ा को लेकर अपनी आपनी बात उच्च अधिकारियों के समक्ष रखी दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद सीओ और एसडीएम ने मौका मुआयना किया तथा दोनों पक्षों को समझाते हुए कहा कि आपस में मिल बैठकर समाधान निकलने के लिए दोनों पक्षों को आपस में बैठकर वार्ता करने के लिए कहा तथा सर्व समाज को भूमिया खेड़ा पर पुजा करने की अनुमति दी दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए उच्च अधिकारियों ने कहा सर्व समाज से पूर्व प्रधान वेदपाल धामा गुलवीर धामा रमेश धामा व जैन समाज से योगेश जैन चून्नू जैन मून्नू जैन को वार्ता कर समाधान की जिम्मेदारी सौपा दर असल मामला यह है कि जैन समाज भूमिया खेड़ा जी की खडित मूर्ति की स्थापना जैन समाज के रीति रिवाज से करना चाहता है जबकि सर्व समाज सनातन धर्म पद्धति से मूर्ति स्थापना करना चाहता है इसी को लेकर थाना परिसर पर बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें अभी कोई समाधान नहीं निकला इससे सर्व समाज ने नई मूर्ति रखकर पूजा करने की अनुमति दी है इस मौके पर थाना प्रभारी शिव दत्त , गुलवीर धाम पूर्व प्रधान रमेश धामा वेदपाल धामा अक्षय धामा अमित सुरेश शर्मा लीलू सत्य प्रकाश वर्मा सूरज वर्मा मोनू वर्मा आकाश धामा कल्लू धामा विवेक धामा शुलभ धामा राहुल दीपक भाटिया व सर्व समाज के अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे
Post Comment