×

हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा शिक्षा संस्कार की जननी होती है- संदीप कुमार सिंह

ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया भागलपुर विकास खण्ड भागलपुर के बीआरसी मईल पर आयोजित हमारा आगन हमारे बच्चे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भागलपुर संदीप सिंह ने कहा कि शिक्षा संस्कार की जननी होती है।शिक्षकछोटे- छोटे बच्चों को अपनी योग्यता क्षमता के अनुसार निखार कर लोक समाज और राष्ट्र के सेवा के निमित्त तैयार करता है।उन्होंने कहा कि विकास खण्ड भागलपुर के सभी विद्यालयों और आगनबाडी केन्द्रों को सजाने और सवारने के लिए हम सभी संकल्पित है।हर सम्भव प्रयास किया जाए कि विकास खण्ड भागलपुर हर क्षेत्र में आगे रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी भागलपुर सत्यप्रकाश कुशवाहा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा करते हुए आगामी सत्र के योजनाओं के बारे मे बताए।सीडीपीओ अर्चना सिंह ने आगनबाडी कार्यकर्तियो के योगदान की सराहना करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग की सराहना की।कार्यक्रम मे एआरपी अजय गुप्ता,अमित कुमार शर्मा,पंकज शुक्ल,संजय राव,आमोद सिंह मुख्य वक्ता के रूप में विषयगत चर्चा की।कार्यक्रम विकास खण्ड के सभी न्यायपंचायत से पांच पाच प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि से मंच से सम्मानितकिए।कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी आगन्तुकों को अंगवस्त्र,बुके आदि देकर सम्मान किए।वाणी वन्दना शिक्षिका ममता और वन्दना मौर्या ने तथा स्वागत गीत आगनबाडी कार्यकर्ती सुषमा मल्ल ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ भागलपुर तथा सफल संचालन एआरपी हिन्दी डाॅ.पंकज शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर रामानुज यादव,अरूण तिवारी,सुशील सिह,सुशीला कुशवाहा, रामनिरंजन गोड,मुन्नी लाल,कृष्णमुरारी मिश्र,धीरज मिश्र,रीता मिश्रा,जितेन्द्र मणि,तेजनरायण,कृष्णानंद यादव,राजेश कुमार सहित सैकडो शिक्षक,शिक्षिका और आगनबाडी कार्यकर्ती उपस्थित रही।

Previous post

बेरिया रोड का पुल ग्राम चकरपुर का पुल करोड़ों की लागत से चौड़ीकरण होगा:नितिन भदोरिया

Next post

हज़रत बाबा जूहीशाह अलैह के आस्ताने पर हुआ रोजा अफ्तार का आयोजनईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादलालबाग़ हमीरपुर मे दरगाह हजरत बाबा जूहीशाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर चाँद की चार तारीख़ को हर साल की इस साल भी रोजा अफ्तार का आयोजन बड़े अहतराम के साथ किया गया। रोजा अफ्तार मे आसपास व दूर दराज से आये रोजदारों ने रोजा अफ्तार कर अपने वतन हिंदुस्तान के लिए दुआ की। रोजा अफ्तार से पहले चाँद की चार तारीख़ को होने बाली हज़रत बाबा जूहीशाह के दरवार मे फाताह हुई जिस फाताह मे तमाम अकीददमंदो ने अपनी हाजरी लगाई। और फाताह के बाद रोजदारों ने बड़े ही अहतराम के साथ अपना रोजा खोला। इस रोजा अफ्तार मे सज्जादानशीन सूफ़ी हज़रत मुशीर अहमद क़ादरी चिश्ती वारसी, मुफ़्ती मुनीर अहमद नूरी, हाफ़िज़ रिफत मसूद खान,हरिओम,आमिर हुसैन,शानू,तौहीद,ख़लील,शमशाद,सनी बाथम,सोहेल खान,जुनैद ख़ान,डा० अरशद मंसूरी , जकी खान,अखलाक प्रधान, बबलू सिद्दीकी , बाबू खान,राशिद खान,रईस खान,सलीम खान,आदिल अमान, सैयद जमाल,संजय शर्मा, आदि शामिल रहे

Post Comment

You May Have Missed