×

बिनौली पुलिस ने चैकिंग के दौरान पशु क्रूरता अधिनियम में 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

जिनके कब्जे से एक गाड़ी आयशर कैन्टर 02 गाड़ी महिन्द्रा पिक अप एवं 20 पशु बरामद किया

बागपत /तहसील बडौत/ बिनौली कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान06 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार ,बिनौली पुलिस बरनावा दहा मार्ग पर चैकिंग कर रहीं थी तभी एक आयशर कैन्टर व 02 महिन्द्रा पिक अप को आतीं हुईं दिखाई दी पुलिस ने रूकने का ईशारा किया तो आरोपी ने गाड़ी को दौड़ा दी पुलिस ने कुछ दूर पर हलका बल प्रयोग करते हुए तीन गाड़ियों की तलाशी लेने पर उसमें क्रूरता पूर्वक भरकर लायेंगे 20 पशु बरामद किये तथा 06 अभियुक्तों , सतीश पुत्र ओमप्रकाश ग्राम गोहना सोनीपत व फरमान पुत्र भूरे निवासी हर्रा थाना सरूरपुर व सलमान पुत्र शब्बीर निवासी खिवाई थाना सरूरपुर व असर मौहम्मद पुत्र साबिर निवासी खिवाई व ताहिर पुत्र इंसाद निवासी खिवाई व इसरार पुत्र जमादार निवासी खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ को किया गिरफ्तार आप को बता दे की जनपद बागपत पुलिस द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं पशु तस्करों की गिरफ्तारी हैतू चलाऐ जा रहे अभियान के अन्तर्गत बिनौली कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से तीन गाड़ी 20 पशु बरामद किये

Post Comment

You May Have Missed