विधायक डॉक्टर सुरभि को मुख्यमंत्री से मिला आश्वासन, फर्रुखाबाद में ही रहेंगे गांव
महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
शमशाबाद फर्रुखाबाद। कायमगंज तहसील के पांच गांव जो शाहजहांपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष की प ह ल पर शाहजहांपुर जिले में मिलन प्रस्तावित है। क्षेत्रीय विधायक इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए फर्रुखाबाद जनपद के साथ घोर अन्याय बता रही हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री से भेंट करके उनके समक्ष प्रकरण विस्तार से रखा है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है की गांव फर्रुखाबाद में ही रहेंगे। किसी अन्य जनपद में नहीं मि ला ए जाएंगे। शाहजहांपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रस्ताव पर कायमगंज तहसील की ग्राम पंचायत गु टैं टी दक्षिण, भगवानपुर, व सो ला, बांसखेड़ा, एवं शरीफ पुर छिं छ नी को गांव को शाहजहांपुर जिला में मि लाने की पत्रावली शासन में विचा रा धी न है। इस पर दोनों जनपदों की जिला अधिकारियों से आख्या मांगी गई है। कायमगंज की विधायक डॉक्टर सुरभि ने इसका विरोध करते हुए शासन को लिखा है उनके इस अभियान को सांसद मुकेश राजपूत ने समर्थन करते हुए कहा कि संबंधित गांव के ग्रामीणों एवं जनपद का हि त इन ग्राम पंचाय तो इनके मज रो का फर्रुखाबाद में रहने से ही है। विधायक ने इस प्रकरण मैं शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बैठकर उन्हें इस आशय का पत्र देने के साथ ही अवगत कराया की सभी गांव के ग्रामीण जनपद फर्रुखाबाद के निवासी हैं। वह यहीं के रहना चाहते हैं।
Post Comment