×

राज्यसभा सांसद की टिप्पणी पर करणी सेना का आक्रोश, तहसील में किया प्रदर्शन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
राज्यसभा सांसद की टिप्पणी पर करणी सेना ने तहसील में प्रदर्शन किया।
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं में रोष है। गुरुवार को करणी सेना के दर्जनों पदाधिकारी तहसील पहुंचे। करणी सेना पदाधिकारियों ने कहा कि सांसद ने वीर शिरोमणि राणा सांगा के बलिदान को अपमानित किया और मुगल शासकों बाबर व औरंगजेब को महिमामंडित कर राजपूत समाज सहित समस्त सनातन धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद का यह बयान समाज में नफरत फैलाने वाला है और इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल हुई है। करणी सेना ने राष्ट्रपति से मांग की कि राज्यसभा सांसद की सदस्यता समाप्त कर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। उस मौके पर नायब तहसीलदार मनीष वर्मा को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर गौ रक्षक मनमोहन सिंह, देव ठाकुर, अंशुल राजपूत, रवि ठाकुर, युवराज, अमित, चंदन सिंह, प्रिंस, अभय, अनुराग शुक्ला, कुणाल ठाकुर, रितिक, सारांश शुक्ला, आदेश सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed