×

मगरमच्छ निकला , ग्रामीणों ने पकड़ा बाढ़ के पानी से आ गया बहकर, वन विभाग को सूचना दिए बगैर गंगा में छोड़ा


कंपिल/फर्रुखाबाद
बाढ़ के पानी के साथ आया मगरमच्छ सड़क के किनारे भरे पानी मे आकर ठहर गया। बाढ़ का पानी कम होने पर वह गड्डे के पानी से निकलकर सड़क पर रेगने लगा। मगरमच्छ को सड़क पर रेगता देखकर ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर गंगा मेें छोड़ दिया।
क्षेत्र के गांव राईपुर चिनहटपुर मे देर रात ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को सड़क पर रेगता देखा। मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों मे ह्ड़कंप मच गया। मगरमच्छ को देखने के लिए भीड़ जमा हो गयी। कुछ साहसी ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे उसे पकड़ लिया। वन विभाग को सूचना दिये बगैर वह उसे रात मे ही ड्रम मे रखकर गंगा मे छोड़ आये। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया की वह बाढ़ के पानी के साथ गंगा से सड़क के किनारे भरे पानी मे आ गया होगा। गड्डे का पानी कम होने पर वह सड़क पर आकर रेगने लगा। ग्रामीणों ने बताया की उसका वजन करीब 20 किलो रहा होगा।

Previous post

सुल्तानपुर पट्टी/ उधमसिंह नगर: रा. आ. प्रा. वि. सुल्तानपुर द्वितीय में संकुल स्तरीय मैथ्स विज़ार्ड और स्पैल जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Next post

किसानों ने तहसील में जोरदार उठाई आवाज़ मांगो को लेकर किया प्रदर्शन

Post Comment

You May Have Missed