किसानों ने तहसील में जोरदार उठाई आवाज़ मांगो को लेकर किया प्रदर्शन
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
किसानों ने तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया और कई समस्याएं उठाई। एसडीएम ने मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर दिए निस्तारण के निर्देश दिए।
भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी के नेतृत्व में सैकड़ो से किसान पदाधिकारी व महिला कार्यकताओ के साथ तहसील जा पहुंचे। वह अपने साथ गैस चूल्हा आदि खाने का सामान भी लाए। जहां तहसील परिसर में दरी बिछाकर मांगो को लेकर बैठ गए। उन्होंने राजस्व, पुलिस, बिजली, ब्लाक, नगरपालिका से संबंधित शिकायते उठाई और कहा कि काफी समय से निस्तारण की मांग करते आ रहे है लेकिन अभी तक कोई न्यायोचित निस्तारण नहीं हुआ है। प्रदर्शन की जानकारी पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। समस्याओं को लेकर एसडीएम रवींद्र सिंह तक मामला पहुंचा। वह प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने एक एक कर शिकायते सुनी और सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों पर मौके पर आने को कहा। इस पर सभी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसान नेताओं द्वारा दी गई शिकायत को लेकर निस्तारण निर्देश दिए। करीब तीन घंटे चले प्रदर्शन पर पुलिस प्रशासन डटा रहा। निस्तारण के आश्वासन पर किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान किसान नेता ठाकुर विवेक सिंह, मुन्नालाल सक्सेना, विनीत कुमार, रामवीर, प्रताप सिंह गंगवार, रागिब हुसैन खां, अमरीश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
Post Comment