×

शमशाबाद कस्बे के चौ मु खे महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने लगाएं बम बम भोले की जयकारे।


महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट।
शमशाबाद फर्रुखाबाद। श्रवण मास के चौथे सोमवार को पूरा शमशाबाद कस्बा शिव म य हो गया। भक्ति पूर्ण माहौल में श्रद्धालुओं का यहां का नजारा देखने लायक था। लोग आस्था एवं भक्ति से रमे हुए थे। पूरे दिन कावड़ियों द्वारा कावड़ों का निकलने का दौ र रहा। मंदिरों में घंटा घड़ियाल एवं शंखनाद की गुंज सुबह से लेकर शाम तक रही। इन कावड़ियों ने ढाई घाट गंगा नदी में गंगाजल भरकर डीजे के भक्ति की धुन पर झूमते हुए चौ मु खे महादेव मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने भक्ति भाव के साथ गंगाजल चढ़ाया और बाबा भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया। इस मौके पर नगर पंचायत प्रशासन ने मंदिरों के आसपास सफाई कराई तथा सड़क के दोनों किनारे चुना डलवाया। कस्बा क्षेत्र के मंदिरों में जगह-जगह भगवान भोलेनाथ के पूजन अर्चन के कार्यक्रम हुए। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने बम बम भोले हर हर महादेव का उद्घोष किया। श्रावण मास के चौथी सोमवार को श्रद्धालुओं ने गंगा रोड पर स्थित सर्वानंद मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया। जिसका सभी श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण किया। चौमुखी महादेव मंदिर में पुजारी संजय गिरी के नेतृत्व में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ जिसका सभी श्रद्धालुओं ने श्रवण किया। इसके बाद मंदिर में बाबा भोलेनाथ की आरती हुई तथा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। सभी श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर को डेकोरेशन की किरण एवं विद्युत की आकर्षक सजावट से सजाया गया था। यहां का बड़ा मनोरम दृश्य लग रहा था। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी लगाया गया था। मंदिर में श्रद्धालुओं का जोश एवं उत्साह देखने लायक था

Post Comment

You May Have Missed