×

चार पहिया वाहन की टक्कर से स्कूटी के उड़े परख्च्चे सकूटी सवार सुरक्षित।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रूखाबाद/फतेहगढ़/
जाखो राखो साइयां मार सके ना कोई ये किसी फिल्म का गाना ही नहीं बल्कि ये हक़ीक़त है
आज दोपहर भोलेपुर की तरफ से आ रहे स्कूटी सवार क़ो फतेहगढ़ की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर वाहन से जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी ज़बरदस्त हुई स्कूटी के परखच्चे उड़ गए स्कूटी सवार बाल बाल बच गया स्कूटी के दोनों शकर टूटकर पहिया अलग जा गिरा तेज रफ्तार स्विफ्ट डिज्जयार सवार मौके से फरार हो गया।

Previous post

जिलाधिकारी के द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक विद्यालय का हुआ नवीनीकरण बच्चों के खिले चेहरे।

Next post

भारती कृषक एसोसिएशन की मांग पर एसडीएम कोर्ट द्वारा भू-माफियाओं के नाम सरकारी जमीन से बेदखली के नोटिस हुए जारी।

Post Comment

You May Have Missed