×

स्वच्छ एवं अनुशासित छात्र अवजीत एवं छात्रा निधि को लल्लन टॉप पुरस्कार प्रदान किया

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

नवाबगंज/फर्रुखाबाद
प्राथमिक विद्यालय रजपालपुर विधानसभा क्षेत्र नवाबगंज में पुरस्कार वितरण, नवीन नामांकन समारोह एआरपी धन्यवाद कार्यक्रम एवं फर्नीचर उद्घाटन समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ। सर्वप्रथम वैदिक मित्रों के साथ सभी ने हवन किया। कक्षा 1 से 5 तक के सभी मेधावी छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। पूरे वर्ष सबसे ज्यादा स्वच्छ एवं अनुशासित छात्र अवजीत एवं छात्रा निधि को लल्लन टॉप पुरस्कार प्रदान किया गया मुख्य अतिथि के रूप में एसआरजी वंदना रानी ने हवन में यज्ञमान की भूमिका निभाई उन्होंने विद्यालय परिवार को एक उत्कृष्ट संचालन के लिए धन्यवाद दिया। एआरपी द्वारा विद्यालय परिवार एवं आदर्श इंटर कॉलेज पितौरा के सहयोग से बच्चों को उपलब्ध कराए गए फर्नीचर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अफसर पर अभय सिंह गंगवार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रजपालपुर एवं प्राथमिक विद्यालय नगला बिलौना के सभी छात्रों के लिए विद्यालय परिवार ने आदर्श इंटर कॉलेज पितौरा के संयुक्त सहयोग से फर्नीचर उपलब्ध कराया है। एआरपी के सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए स्वर्णिम काल के लिए प्रशंसा पत्र एवं धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया गया। सलनीराम गंगवार, पंकज कुमार एवं अभय सिंह गंगवार ने सभी के सहयोग से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षकों के सम्मान हेतु समर्पित परिवर्तन मंच की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस मंच के माध्यम से हर वर्ष सेवा निवृत एवं उत्कृष्ट कर करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर शालिगराम गंगवार, सुरेश चंद्र,पंकज कुमार, प्रदीप पाल,बृजेश पुष्कर, बलवीर सिंह,रूप सिंह, शिवानी सिंह,सुधीर सिंह,अशोक कुमार, धर्मेंद्र, अभिषेक, अभिनव गुप्ता,संदीप सिंह, सौरभ, अजब सिंह, राजेश आदि अध्यापकगण एवं अतिथि मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन अभय सिंह गंगवार ने किया।

Post Comment

You May Have Missed