गुरजीत सिंह ने केशव नगर में 350 मीटर के 3 टाइल्स मार्ग का शिलान्यास किया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद बाजपुर के वार्ड नंबर 06 मौहल्ला केशवनगर में नगर पालिका परिषद बाजपुर के अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने लगभग 350 मीटर के 3 टाइल्स मार्ग का शिलान्यास किया जिसमें रईस अहमद मतपुरिया के मकान से शराफत ठेकेदार के मकान तक व आसिफ कारीगर के मकान से वेदप्रकाश चौहान के मकान तक एंव शराफत अली के मकान से मुर्स्लीम के मकान तक शामिल है इस मौके पर नगर पालिका परिषद बाजपुर के अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते व सभासद प्रतिनिधि मौहम्मद आसिफ का वार्ड बासियों ने फूल मालायें डाल कर स्वागत किया अध्यक्ष गित्ते ने वार्ड बासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि नगर बासियों ने जिस भरोशे के साथ उनको चौथी बार सेवा करने का मौका दिया है उनका भरोशा नगर के एक एक गली मोहल्ले में विकास कर पूरा किया जायेगा इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि मौहम्मद आसिफ .विवेक पांडेय. हामिद हुसैन अमीर अहमद खान.हाफिज हाजी मारूफ अहमद.राहतअली.मौo हनीफ. हाजी इकबाल.हाजी उमर.इस्माईल. शानू पठान. रियासत अली. अशरफ.नबाब.सुहैल.इसरार अली.आरिफ भाई. जाकिर अंसारी.नाजिम पाशा.जाहिद.नन्हे. जाबिर पेंटर.रईस अहमद मतपुरिया. शराफत अली.अब्दुल नबी ठेकेदार .समेत अनेक वार्ड बासी मौजूद थे ।
Post Comment