×

बाजपुर में अनवरत बहती रहेगी विकास की गंगा,चेयरमैन गित्ते ने वार्ड नं.2 में किया टाईल्स रोड का शिलान्यास।

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने नगर के वार्ड नं.2 ईदगाह वार्ड में 200 मीटर टाईल्स रोड का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त नारियल फोड़कर किया। इस दौरान चेयरमैन गित्ते ने कहा कि बाजपुर नगर में विकास गंगा अनवरत बहती रहेगी। जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। बाजपुर के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान वार्डवासियों ने चेयरमैन गित्ते का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सभासद अनवार हुसैन, इरफान, मुशर्रफ, बांके, रियासत, अमीर अहमद आदि थे।

Post Comment

You May Have Missed