×

रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में 7 आरोपीयों को किया गिरफ्तार

।ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट

कब्जे से चोरी की लोहे पाइप व घटना में प्रयुक्त ऑटो किया गया बरामद।

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन मे अपराध व अपराधियो पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे जनपद में अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 18.08.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 589/2024 धारा 303(2)बीएनएस से सम्बन्धित 7 अभियुक्तगण को सम्बन्धित चोरी किये गये 15 अदद लोहे की पाइप व चोरी में उपयोग मे लायी गयी एक टैम्पू के साथ एसबीआई बैंक चुर्क के पास से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।बरामदगी के आधार पर धारा पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(5) बीएनएस की वृद्धि की गयी । पूछताछ में प्रकाश में आये अभियुक्त दिनेश गुप्ता की तलाश की जा रही है। जेल गए आरोपीयों का नाम 1.विनय कुमार पुत्र रामचन्द्र भारती नि0 मारकुण्डी (कोनियवा ) थाना चोपन सोनभद्र उम्र 29 वर्ष2.मनीष गुप्ता उर्फ कल्लू पुत्र किशुन प्रसाद गुप्ता नि0 धर्मशाला चौक प्रकाश मेडिकल के सामने थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र 19 वर्ष 3.छोटू सोनकर पुत्र श्याम बहादूर नि0चुर्क वार्ड नं0 7 थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष4.नसीम पुत्र जमील अहमद नि0 चुर्क नई बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष5.चन्द्रप्रकाश उर्फ गुड्डू मौर्या पुत्र राजबली सिंह नि0 ओदार थाना घोरावल वर्तमान पता चर्क वार्ड नं0 10 थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष6.आशीष पुत्र गिरिजाशंकर भारीत नि0 चुर्क वार्ड नं0 6 नई बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष 7.अनुराग गुप्ता पुत्र स्व0 विनोद गुप्ता नि0 इन्द्रपुरी कालोनी थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 25 वर्ष ।इस कार्रवाई में मौजूद रहे .उ0नि0 सुनील कुमार प्रभारी चौकी चुर्क।.हे0का0 वकील कुमार चौकी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज,सोनभद्र ।

Post Comment

You May Have Missed