×

पुलिस ने चेकिंग दौरान एक युवक को अवैध तमंचे सहित दबोचा

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ खेकड़ा/ थाना सिंघावली अहीर में चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तंमचे सहित किया गिरफ्तार कर लिया तिलपनी सिंघावली अहीर मार्ग पर एस आई अमरदीप सिंह विपिन कुमार प्रवीण कुमार के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तिलपनी गाँव की ओर से एक युवक तालीब पुत्र निजामुद्दीन निवासी मदीना कलोनी थाना सिविल लाइन जनपद मुज़फ्फरनगर/ हाल निवासी ग्राम तिलपनी आता हुआ दिखाई दिया चेकिंग कर रही पुलिस को देख कर भागने लगा पुलिस ने पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली उसके पास से अवैध तंमचा 315 बोर बरामद हुआ आरोपी पर पहले भी दो मुकदमे दर्ज है पुलिस ने आरोपी कर चालान कर जेल भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed