×

हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने की हड़ताल

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत / बागपत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति मेरठ के आह्वान पर आज कचहरी परिसर में अधिवक्ता गण उच्च न्यायालय द्वारा अधिवक्तागण की स्वायत्तता / न्यायिक कार्य से विरत रहने के अधिकार पर प्रतिबंध के आदेश के विरोध स्वरूप न्यायिक कार्य से विरत रहे।अधिवक्तागण द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहने के फलस्वरूप कचहरी में विरानी छायी रही। इससे पूर्व जिला बार एसोसिएशन बागपत के तत्वावधान में आज अधिवक्ता गण की एक सभा कचहरी परिसर में स्थित लाइब्रेरी हाल में जिला बार अध्यक्ष रामकुमार तोमर की अध्यक्षता तथा महामंत्री कपिल कुमार डेढा के संचालन में सम्पन्न हुई। अधिवक्ता गण ने सम्वेत स्वर में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया अधिवक्ता हितों के विरुद्ध निर्णय का पुरजोर विरोध किया जायेगा। इस मौके पर जिला बार अध्यक्ष रामकुमार तोमर, महामंत्री कपिल कुमार डेढा, नरेन्द्र पाल शर्मा,देवेन्द्र आर्य, नरेन्द्र मान, आजाद धामा, मुनीन्द्र राणा, रामावतार शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, अर्जुन गिरि, रश्मि नैन, प्रदीप नैन, प्रवेश दिक्षित, हरेन्दर तोमर, विजय तोमर, विकास भारद्वाज, पवन कुमार, सेलकराम, राहुल, कुलदीप, राजबीर सिंह, अमित तंवर, फिरोज खान, नरगिस खान,योगेन्द्र कुमार,अमित तोमर, कपिल पंवार, सागर तोमर, आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed