×

चार दिन पूर्व गायब युवक की हत्या में कार्यवाही न होने पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबाद/फतेहगढ़/
चार दिन पहले गायब युवक की हत्या में पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगा परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव।
पड़ोसी जनपद हरदोई के पाली का रहने वाला दीपक थाना राजेपुर के गांव सबितापुर में खेती करता था
दीपक गेहूं की रखवाली कर रहा था खेत से सबितापुर का रहने वाला श्यामवीर उसे अपने साथ ले गया
परिजनों ने काफी खोजबीन की कंही पता नहीं चला मृतक के पिता ने शयमवीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी।
थाना राजेपुर पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगा कर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने चार दिन बाद भी शव बरामद नहीं किया और परिजनों ने जमकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय। के बाहर हंगामा किया
सिओ अमृतपुर अजय वर्मा ने बताया अपर पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर दी है कार्यवाही की जा रही है
आरोपी शयमवीर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है अरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा है शव को कंहा फेखा है बता नहीं रहा है।

Post Comment

You May Have Missed