ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पानी की पाइपलाइन डाले जाने को लेकर की गई खुदाई से सड़कों का हाल बेहाल हो गया । वही आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की हालत खस्ता होने के कारण आए दिन लोग गिरने से घायल हो रहे हैं। जानते हुए भी संबंधित अधिकारी अंजान बने बैठे हैं। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत समधन में पेयजल को लेकर जल निगम द्वारा नगर में पाइप लाइन डालने का काम जारी है। जिसको लेकर नगर की सड़कों की खुदाई की गई है और पाइपलाइन डालकर सड़क को ठीक न करके अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे सड़कों पर गड्ढे हो जाने से आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यह पाइप लाइन काफी समय से डाल दी गई है। लेकिन सड़क के गड्ढे अधूरे छोड़ दिए गए हैं। जिसको लेकर के आए दिन बच्चों सहित आम नागरिक गिरकर घायल हो रहे हैं वहीं प्रमुख मार्गों पर दो पहिया तीन पहिया चार पहिया वाहनों का भी निकालना दूबर हो रहा है। जिसको लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है। जिसको लेकर के नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित अधिकारियों के प्रति जनता की नाराजगी देखी जा रही है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सड़के ना बनवाई गई तो आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा