ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जुमा की नमाज पढ़ने के बाद अपने घर जाते समय रेलवे ट्रैक पार करते समय एक बुजुर्ग कानपुर से कासगंज जा रही एक्सप्रेस की चपेट आ गए। टक्कर लगते ही ट्रैक के पास लगे पोल से टकरा गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझपुर्वा निवासी 75 वर्षीय मुन्ने खां शाम पांच बजे मुरादगंज स्थित मस्जिद से नमाज पढ़कर घर जा रहे थे। मवेशी बाजार के सामने रेलवे लाइन पार करते समय कानपुर कासगंज एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को देकर परिजन शव को घर ले गए। गुरसहायगंज कोतवाल आलोक कुमार दुबे ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हो रहे हैं। उनसे बातचीत की जा रही है।