रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत / बागपत में जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिले में जिन स्थानों पर सड़क से संबंधित कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रमुख स्थानों पर उचित सिग्नेज (चिह्न) लगाए जाएं ताकि आमजन को दिशा और सावधानी की जानकारी मिल सके।
स्कूल वाहनों की सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि सभी स्कूल वाहनों की फिटनेस का सत्यापन अभियान चलाया जाए। ओवरलोडिंग की सख्ती से रोकथाम होनी चाहिए। साथ ही, स्कूल आने वाले सभी वाहनों — चाहे वे निजी हों या वाणिज्यिक — का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि इन वाहनों के चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए, जिससे बच्चों की यात्रा सुरक्षित और निर्बाध बनी रहे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, नगर निकायों तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *