प्रशासन संग ,WHO, यूनिसेफ लिटिल फीट फाउंडेशन ने चलाया साँस जागरूकता अभियान

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत,/ बागपत में जिलाधिकारी अस्मिता लाल के कुशल नेतृत्व में नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए ‘साँस’ पहल को जनपद बागपत में प्रभावी रूप से लागू किया गया है। इस पहल का लक्ष्य प्रत्येक नवजात शिशु को जन्म के प्रथम क्षणों में जीवनदायिनी पहली सांस सुनिश्चित करना है। डॉ अभिनव तोमर बाल रोग विशेषज्ञ ने एक दिवसीय कार्यशाला में बच्चों को जन्म के उपरांत किन-किन चीजों का लेबर रूम में विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए के संबंध में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
नवजात शिशुओं की सुरक्षा एवं जीवनरक्षा हेतु यह एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल की पहल पर यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन लिटिल फीट फाउंडेशन तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सांस (श्वासावरोध और नवजात शिशु के जीवन के लिए रणनीतिक कार्रवाई) पहल को जिले में सक्रिय रूप से लागू किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य जन्म के समय श्वसन में तकलीफ झेल रहे नवजात शिशुओं को त्वरित सहायता प्रदान करना है
इस संदर्भ में लिटिल फीट फाउंडेशन तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला अस्पताल, बागपत में किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के डिलीवरी स्टाफ को नवजात पुनर्जीवन की तकनीकों पर प्रशिक्षित किया गया, ताकि नवजात शिशुओं को समय पर और सही देखभाल मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस मलिक अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह सहित संबंधित संस्थाओं के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।