रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनौली पर एक महान उपलब्धि हासिल की गई है जिसमें 58 महिला नसबंदी व 02 पुरुष नसबंदी कराई गई । इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशन में उनकी टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कार्य किया जिसका परिणाम यह हुआ कि जनपद बागपत के इतिहास में पहली बार इतनी महान उपलब्धि हासिल की गई जिसमें ब्लॉक स्तरीय नसबंदी कैंप में इतनी नसबंदी केस कराए गए हो। उन्होंने अपनी समस्त आशाओं व एनम की समीक्षा बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत समीक्षा करते हुए उन्हें प्रत्येक आशा व एनम को तीन महिला नसबंदी व एक पुरुष नसबंदी करने का लक्ष्य दिया । जिसमें ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार इस महान कार्य की उपलब्धि में विशेष योगदान रहा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मिलकर आज 58 महिला नसबंदी वह दो पुरुष नसबंदी के उपलब्धि हासिल की। नसबंदी करने आए टीम में डॉक्टर पारूल चौधरी सर्जन, डॉक्टर अमित कुमार एनेस्थीसिया, सतीश कुमार ओ टी टैक्नीशियन, श्रीमती संगीता स्टाफ नर्स , सोनिया पल स्टाफ नर्स, रेखा वार्ड आया व डॉ तेजस्वी पुंडीर के द्वारा ऑपरेशन थिएटर में सभी नसबंदी केस सम्पन्न किए गए। इतनी भारी संख्या में नसबंदी केस करने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित गुप्ता ने सर्जन डॉक्टर पारूल चौधरी का हृदय से आभार व्यक्त किया कि उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से सभी नसबंदी हेतु आए हुए लाभार्थियों की नसबंदी केस संपूर्ण किये। इस उपलब्धि पर चीफ फार्मासिस्ट संजीव तोमर , प्रमोद कुमार फार्मासिस्ट, सचिन कुमार लैब टेक्नीशियन, सहदेव कुमार लैब टेक्नीशियन, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार, बीसीपीएम प्रमोद कुमार, समस्त आशा बहन जी, एनम बहन जी व ब्लॉक स्तरीय समस्त टीम का विशेष योगदान रहा

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *