ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । बालिकाओं के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई कन्या सुमंगला योजना के तहत किए जाने वाले लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किए जाने के जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है।
महत्वपूर्ण योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचें। इसके लिए जिलाधिकारी लगातार उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर रहें है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है अपने यहां कन्या सुमंगला से सम्बन्धित लम्बित आवेदनों का निस्तारण शीघ्र कराएं, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
टूंडला में सर्वाधिक आवेदन लम्बित है। जबकि, खण्ड विकास अधिकारी के स्तर पर शिकोहाबाद, एका और अरांव में सर्वाधिक आवेदन लम्बित है। जिलाधिकारी ने कठोर शब्दों में चेतावनी दी है, कि जो भी आवेदन उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के स्तर पर लम्बित है, उनका निस्तारण शीघ्र कराएं, जिससे इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र बालिकाओं तक पहुंच सकें ,उनके शिक्षा व स्वास्थ्य में मदद पहुंच सकें।
प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म पर 5000 एकमुश्त दिया जाता है, द्वितीय श्रेणी में बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत 2000 रुपए मुश्त दिया जाता है, जबकि तृतीय श्रेणी में कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरांत 3000 रुपए, कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के दौरान 3000 रुपए, जबकि, पंचम श्रेणी में कक्षा 9 में बालिका के प्रवेश के दौरान 5000 रुपए अंतिम श्रेणी में ऐसी बालिकाऐं जिन्होने कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया है, में 7000 रुपए तक दिया जाता है।