रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/बिनौली क्षेत्र के सिरसलगढ़ गांव निवासी नवनीत कुमार का पुत्र प्रीत उज्जवल यूएस एयरफोर्स में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुए है।
रविवार को गांव में हुए कार्यक्रम में ग्रामीणों ने स्वागत किया। नवनीत कुमार दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर लालकिला स्थित पुलिस चौकी पर कार्यरत हैं। प्रीत उज्जवल की प्रारंभिक से लेकर इंटर तक की शिक्षा दिल्ली के माडल टाउन स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में हुई। प्रीत ने वर्ष 2021 में अमेरिकन कालेज में टेस्ट दिया उसे स्कालरशिप मिल गई। टेक्सास प्रांत की ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी वर्ष 2024 में बीटेक की डिग्री हासिल की। बीटेक करते समय ही नासा से एक साल की इंटर्नशिप भी की। इसी वर्ष जनवरी माह में अमेरिका के सेना में अधिकारी पद के लिए होने वाली एएसवीएपी की परीक्षा दी। सफलता मिलने पर यूएस
एयरफोर्स में सेकंड लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति मिल गई प्रीत सेनएंटोनिया शहर में ट्रेनिग कर रहा है। एक माह का अवकाश लेकर घर पर आया है। ग्रामीणों ने उसका स्वागत किया। माता प्रतिभा व बहन आस्था उज्जवल, दादा सोहनपाल, दादी राजदुलारी, मोहनवीर उज्जवल, हरेंद्र सिंह, कालूराम, विकास आदि मौजूद रहे।