रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/रमाला थाना क्षेत्र के गांव कडेरा में दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज़ के लोभियों ने एक विवाहिता को जलाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतिका के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सैदपुर खुर्द थाना तितावी जनपद मुज़फ्फरनगर निवासी संजय कुमार ने रमाला थाने में तहरीर देकर बताया आवगात कराया उसकी भतीजी को शादी के बाद से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। संजय कुमार का आरोप है कि आरोपी मनोज पुत्र भोपाल, निवासी ग्राम कडेरा थाना रमाला, मंगल सेन निवासी ग्राम नूनाखेड़ा थाना तितावी जनपद मुज़फ्फरनगर, एक महिला ने मिलकर दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी भतीजी की जलाकर हत्या कर दी है ।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85/80(2) व दहेज एक्ट अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम उप निरीक्षक विनोद कुमार, मोहम्मद आरिफ, पवन, और मनु चौधरी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।