रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर ।

बागपत//खेकड़ा ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत पुलिस ने एक मंदबुद्धि लापता महिला को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों से मिलवाया। महिला कुछ समय पूर्व लापता हो गई थी, जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।
उप निरीक्षक सजीत को यह, नरेश कुमार, महिला कांस्टेबल प्रियंका व निर्मल चौधरी की टीम ने ग्राम गोढरा स्थित शिव मंदिर के पास से महिला को खोज निकाला। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही थी खुद के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रही थी।
टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला की पहचान करवाई और परिजनों से संपर्क साधा। कुछ ही समय में महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशील कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार जताया।
पुलिस का कहना है ऑपरेशन स्माइल के तहत लापता व्यक्तियों की तलाश का कार्य निरंतर जारी रहेगा।