×

विद्युत मीटर में शंट पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई-एस डी ओ

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/

फर्रुखाबाद बिजली चोरी पर काबू पाने के लिए विघुत विभाग ने छोपेमार कार्रवाई की। इस दौरान विभाग ने 30 मीटर ने चेक किए। इस दौरान एक मीटर में शंट मिला वहीं विभाग ने एक मीटर को लोड़ भी बढाया। विघुत विभाग की टीम ने नगर व आसपास के गांव में बिजली चोरी पकडने के लिए छोपेमार कार्रवाई की। छापेमारी कार्रवाई से हडकंप मच गया। विघुत विभाग ने संदेह के आधार पर 30 मीटर चेक किए। जिसमें क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी कल्लू यादव के मीटर में शंट पाया गया। जिसके चलते विभाग ने मीटर को सीज कर दिया। नगर के मोहल्ला कुकी खेल में विघुत विभाग की टीम ने शक के आधार पर एक उपभोक्ता का मीटर खोला। मीटर ठीक पाया गया। लेकिन मीटर पर लोड़ ज्यादा होने पर मीटर का भार 3 किलों से 5 किलो वाट कर दिया। विघुत विभाग के एसडीओ विनोद कनौजिया ने बताया कि जिस किसी उपभोक्ता के मीटर में शंट है तो वह विभाग को अवगत कराए। पकडे जाने पर कार्रवाही की जाएगी। इस दौरान सहायक अभियंता मीटर वसीम रजा, जेई राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed