×

कमरे की छत गिरी, सामान दबा, बाल बाल बचे परिवार बाले,मचा हडकंप*

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद नगर के मोहल्ला पाठक में कमरे की छत गिरने से हडकंप मच गया। छत गिरने से कमरे में रखा सारा समान दब गया।बुधवार को नगर के मोहल्ला पाठक निवासी अमिता देवी के घर के कमरे की छत भारी बारिश के चलते गिर गई। कमरे में रखा सारा समाना दब गया। हादसा उस वक्त हुआ गृहस्वामी मकान के दूसरे हिस्से में थी। गृहस्वामी ने बताया कि कुछ समय पहले ही छत की मरम्मत कराई थी लेकिन भारी बारिश के चलते छत गिर गई। छत गिरने की सूचना पर आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों का कहना है कि अगर उस समय कमरे में कोई होता तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।

Post Comment

You May Have Missed