फ़िरोज़ाबाद-

फिरोजाबाद/टूंडला कांग्रेस पार्टी के पराक्रम दिवस 25 जून के अवसर पर अहाता शोभाराम स्थित जिला कार्यालय एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।उपाध्यक्ष कार्यालय पर बंगाली बाबू पुष्कर की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें, डॉ बी एस गौतम ने कहा की, देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंद्रा गांधी ने देश में अराजकता फैलाने वालों को शक्ति से निपटाते हुए उनके हौसले पस्त कर उन्हें परास्त कर देश को गृह युद्ध की आग में झोंकने की कोशिशों को नाकाम कर दिया था और इंदिरा गांधी ने राजस्थान के पोखरन में परमाणु परीक्षण करके विश्व में दबंग देश की छवि बनाई। इसलिए, उन्हें लौह महिला कहा जाता है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल उपाध्याय ने कहा कि, इंदिरा गांधी एक साहसी महिला प्रधानमंत्री थी। उन्होंने, देश की जनता के लिए 21 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत गरीबी मिटाओ गरीब मजदूर हित में सराहनीय कार्य की योजना देश को प्रदान की साथ ही उन्होंने बांगला देश का निर्माण कर देश का इतिहास और भूगोल दोनों ही बदल दिए थे। देशवासी उन्हें सदैव याद रखेंगे।

गोष्ठी में मुख्य रूप से विशंभर सिंह, चंद्रप्रकाश, जमील खान, प्रमोद रावत, अजय यादव, प्रताप सिंह वर्मा, नवीन कुमार, वेद प्रकाश धाकरे, राज़उदद्दीन अली, नवेद आलम, रणवीर सिंह, ठेनुआ, जीतू शर्मा, अनूप शर्मा, शत्रुघ्न सिंह व अन्य आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *